न्यूज अपडेट्स
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की से दोस्ती कर ली। फिर उसे बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक होटल में बुलाया। जब वह लड़की नौकरी की चाह में होटल पहुंची तो पहले उसे कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाकर रखा था। इसके बाद दरिंदों ने गैंगरेप किया।
दिल्ली सहारनपुर के बीच गैंगरेप: आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप करने की नियत से उसे दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित एक होटल में बुलाया। जहां युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद एक एक कर सभी ने बलात्कार किया। इस मामले में युवती ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।
मेरठ की युवती की आपबीती: युवती मेरठ जिले की रहनेवाली है। उसने बताया कि उससे पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की गई। इसके बाद जब उनकी अच्छे से बातचीत होने लगी। तो आरोपियों ने बताया कि वे बैंक में सर्विस करते हैं। युवती को भी बैंक में जॉब लगवा सकते हैं। इसके लिए पहले उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया। जब वह होटल में पहुंची तो उन्होंने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर रखा था। जिसे युवती को पिला दिया। इसके बाद उसके साथ बारी बारी से रेप किया।
अलर्ट रहें लड़कियां: युवतियों को अलर्ट रहना चाहिए। अगर आप नौकरी ही करना चाहती हैं। तो आप प्रॉपर तरीके से अप्लाई करें, किसी के बहकावे में नहीं आएं। क्योंकि अगर आप काबिल हैं तो आप खुद ही नौकरी हासिल कर सकती हैं। कोई अगर आपको नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा है। तो उसकी बातों में नहीं आएं। इसी के साथ अगर कोई आपकों इंटरव्यूह या अन्य बहाना बनाकर कहीं बुलाता है तो अकेली नहीं जाएं।