न्यूज अपडेट्स
नूरपुर (कांगड़ा)। हिमाचल में लगभग हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुआ है। हादसे में एक HRTC बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एचआरटीसी बस ट्रक में हुई टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नूरपुर पुलिस थाना के तहत पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर ढक्की के पास हुआ है। इस हादसे में बस में सवार 17 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक ट्रक चालक की पहचान सुरेश कुमार निवासी भलेटा पालमपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक चालक की मौत: बताया जा रहा है कि बीती रात को नूरपुर में कांगड़ा की तरफ जा रही एचआरटीसी बस की सामने से जसूर की ओर से आ रहे ट्रक के साथ जोदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से ट्रक चालक सुरेश कुमार की मौत हो गई। वहीं एचआरटीसी बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार करीब 17 यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
बस चालक को टांडा किया रेफर: स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल हुए बस चालक को और अन्य सवारियों को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां 17 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि गंभीर घायल बस चालक को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है।
पुलिस कर रही हादसे की जांच: पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आज शनिवार को ट्रक चालक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।