Police Remand: बुजुर्ग दंपति हत्या मामले में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर।  बरमाणा थाना के तहत सिकरोहा पंचायत के चांदपुर (भोजपुर) गांव में हुई बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या के आरोपियों को कोर्ट से तीन दिन का रिमांड मिला है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

पुलिस ने शनिवार को दूसरी बार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इससे पहले कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा था। इस दौरान पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ की और मामले में अहम खुलासे हुए। 

बता दें कि तीनों आरोपियों ने 8 जून देर रात को हत्या और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में चोरी किए कुल 155 ग्राम सोना और 675 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित लागत 15 लाख रुपये आंकी गई है। तीनों आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उधर, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन का रिमांड दिया गया। मामले में कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top