न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल के विभिन्न जिलों से दिल्ली रूट पर जाने वाले चालक-परिचालकों के लिए राहत भरी खबर है। चालक- परिचालकों को सितम्बर माह में राजघाट स्थित विभिन्न सुविधाओं से लैस रैस्ट रूम मिलेगा। इससे चालक- परिचालकों को गर्मी, सर्दी व बरसात में रहने की सुविधा मिलेगी।
राजघाट में 124 चालक- परिचालक रैस्ट रूम में रह सकेंगे। रैस्ट रूम बनाने की टेंडर प्रक्रिया निगम प्रबंधन ने शुरू कर दी है, वहीं 28 जून को टैंडर खुलेंगे। टैंडर खुलने के बाद अन्य सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद काम अवार्ड कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में चालक-परिचालकों को रहने की सुविधा दिल्ली परिवहन निगम के विश्रामगृह में की जा रही है, लेकिन विभिन्न कारणों से इस जगह पर चालक-परिचालकों को समस्या सामने आ रही थी। रैस्ट रूम बनने के बाद चालक-परिचालक आराम से अपने रैस्ट रूम में आराम कर सकेंगे।
एयर कंडीशनर होगा राजघाट रैस्ट रूम: दिल्ली राजघाट में एच. आर. टी. सी. चालक परिचालकों के लिए बनना वाला रैस्ट रूम एयर कंडीशनर होगा, जिनमें ए.सी. व कूलर की सुविधा होगी। गर्मी में चालक-परिचालकों गर्मी का एहसास नहीं होगा। इसके अतिरिक्त रूम में बैड, गद्दों के साथ हर चालक को निगम अलग से चादर भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अतिरिक्त रैस्ट रूम में शौचालय व नहाने की सुविधा भी दी जाएगी।
दिल्ली स्थित राजघाट में 124 चालक-परिचालकों को रैस्ट रूम बनाने की टैंडर प्रकिया शुरू हो गई है। टैंडर आमंत्रित कर दिए हैं 28 जून को टेंडर खुलने के बाद काम आबंटित कर दिया जाएगा। 15 सितम्बर तक रैस्ट रूम बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। ये रैस्ट रूम पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगा। रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी