HRTC News: निगम को घाटे से उभारने का प्रयास करने वाले एमडी रोहन ठाकुर पहले अधिकारी, सामने आ रहे परिणाम

News Updates Network
0
HRTC News: MD Rohan Thakur is the first officer to try to bring the corporation out of losses, results are coming out
रोहन चंद ठाकुर - प्रबंध निदेशक - एचआरटीसी

न्यूज अपडेट्स 
शिमला। बोर्ड आफ डायरेक्टर की 156वीं बैठक उप मुख्यमंत्री माननीय मुकेश अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में हुई और बैठक में 250 नई डीजल बसें, 25 लग्जरी बसें और 50 नई टेंपो ट्रेवलर खरीदने व चालकों की 350 पदों पर भर्ती का जो निर्णय लिया गया है। 

बोर्ड का यह फैसला निगम में आ रही बसों की कमी को कम करेगा और ओवर ड्यूटी करने को मजबूर चालकों को चालक भर्ती होने से राहत मिलेगी तथा लंबित पड़े कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए जो सहमति बनी है उसके भुगतान से कर्मचारी अच्छे से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेगा। 

आपको बता दें, की एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर लगातार निगम को घाटे से उभारने के प्रयास कर रहे है और इन प्रयासों के परिणाम भी सामने आने लगे है। रोहन पहले ऐसे अधिकारी है जो अपनी नीतियों से निगम को नई गति दे रहे है जिससे निगम का राजस्व लगातार बढ़ रहा है एक खास बात आपको बता दें निगम के प्रबंध निदेशक यात्रियों की प्रतिक्रिया के अनुसार हर संभव बदलाव करते है। 

बोर्ड आफ डायरेक्टर के इन फैसलो का हिमाचल परिवहन मजदूर संघ स्वागत करता है। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के प्रयासों से रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति का भी गठन किया गया है। जिसके माध्यम से निगम को हो रहे घाटे के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा सके। 
 
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर महामंत्री हरीश कुमार पराशर कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा तथा सभी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने संयुक्त बयान में कहां है कि प्रबंधन का यह फैसला स्वागत योग्य है पहली बार किसी अधिकारी के द्वारा इस तरह के प्रयास निगम को घाटे से उभारने के लिए किये जा रहे हैं जिससे निगम को घाटे से उभारा जा सके और घाटे से उभारने के लिए इस कमेटी के सहयोग में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ प्रबंधन के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top