बिलासपुर : परमिट न होने का हवाला देकर कर दिया बस रूट बंद, RTO ने किया खुलासा

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बिलासपुर से गुरु का लाहौर रूट पर चलने वाली बस को अचानक HRTC बिलासपुर प्रबंधन ने बंद कर दिया। प्रबंधन के इस कारनामे से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिलासपुर डिपो के प्रबंधक विवेक लखनपाल ने खुद यह पुष्टि की थी की बिलासपुर से गुरु का लाहौर रूट का परमिट नहीं है पिछले 10 वर्षों से यह बस बिना परमिट के ही चल रही थी। 

आपको बता दें, इस बात का खुलासा तब हुआ जब बस रोजाना की तरह रूट पर नहीं गई। कारण जानने के लिए डिपो में फोन करके कर्मचारियों से पूछा गया की बस रूट पर क्यों नहीं जा रही है तो उनका कहना था बस को एक दिन पहले ही बंद कर दिया गया है। इस बस का कोई परमिट नहीं है। 

हैरानी की बात है की निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को यह जानकारी नहीं थी की बस का परमिट है या नहीं। धड़ल्ले से बिना सोचे समझे बस को बंद कर दिया गया और उक्त रूट पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी में डाल दिया। 

Rajesh Kaushal RTO Bilaspur
राजेश कौशल - आरटीओ - बिलासपुर

उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने बताया यह कहना बिलकुल गलत है की बस का परमिट नहीं है। निगम को अस्थाई तौर पर बिलासपुर से गुरु का लाहौर रूट का परमिट 2014-15 में जारी हुआ था और 2019 से नियमित तौर पर जारी किया गया है जोकि 2029 तक वैध है। यह निगम का दायित्व है नियमित रूप से बसों का संचालन किया जाए। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top