हिमाचल: पंजाब के भरतगढ़ में टैक्सी चालक से मारपीट, दराट और डंडों से किया हमला, चालक घायल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। पंजाब के भरतगढ़ में मंडी के टैक्सी चालक के साथ 10 से अधिक लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ ही टैक्सी को भी बुरी तरह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित चालक योगराज मंडी जिला के बड़ीधार कटिंडी का रहने वाला है।

योगराज ने भरतगढ़ में हुए हमले की पूरी दास्तां सोशल मीडिया पर शेयर की है। टैक्सी चालक योगराज ने बताया कि शुक्रवार रात को वह आईआईटी कमांद से प्रशिक्षुओं को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान रात को जब पंजाब के भरतगढ़ में पहुंचा तो वहां 10-15 लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और बिना कोई बातचीत किए उस पर और सवारियों पर दराट, डंडों और पत्थरों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

हमले में योगराज के सिर, बाजू पर घाव हुए हैं। हमलावरों ने गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई है। योगराज ने कहा कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, मगर उस समय पुलिस ने कोई मदद नहीं की। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी स्थानीय लोगों को पकड़ लिया है। योगराज ने बताया कि घटना के बाद ढाबा संचालक और स्थानीय टैक्सी चालकों ने उन्हें भरतगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार हुआ।

उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। जहां ये घटना हुई है, वहां के लोकल थाने से ही घटना की पूरी जानकारी मिल सकती है। उधर, चालक ने यह भी बताया कि उसे लगता है कि स्थानीय लोगों ने उसे हिमाचली होने पर पीटा है।

मारपीट की घटना की सिद्धकाली टैक्सी यूनियन मंडी ने निंदा की है। यूनियन प्रधान संजय कुमार ने कहा कि चालक पर शरारती तत्वों ने हमला किया है। तलवार, डंडों और पत्थरों से हमला करने वाले तो गुंडे ही हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि हिमाचली होने पर चालक को पीटा गया है।

क्योंकि मंडी की करीब 50 टैक्सियां मौजूदा समय में पंजाब में हैं और किसी अन्य के साथ ऐसी घटना नहीं हुई है। हालांकि पंजाब की टैक्सी यूनियन से उनको काफी सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन और सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top