न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर निहारी चौक के समीप एक बाइक की ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ टक्कर हो जाने से बाइक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निहारी चौक के समीप एक ट्रैक्टर सड़क किनारे टायर पंक्चर वाले के पास शनिवार सुबह खड़ा हुआ था। उसी दौरान एक बाइक चालक घुमारवीं की तरफ से आया और ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राॅली में उसकी टक्कर हो गई।
हादसे के दौरान बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहताव सर्वदता (27) पुत्र स्किनी दत्ता निवासी गांव मसेरडू डाकघर डिडवीं टिक्कर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने की है।