न्यूज अपडेट्स
शिमला। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत बीते कल हिमाचल प्रदेश में भी मतदान हुआ और देर शाम से ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे। इन एग्जिट पोल के परिणामों पर अगर नजर डालें तो अधिकतर रिजल्ट्स में भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल की चारों सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ एग्जिट पोल द्वारा इस आंकड़े को तीन एक का बताया गया है।
मोदी का 400 पार वाला नारा हुआ फेल: अब एक तरफ जहां देशभर के लोग 4 तारीख का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सबके बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आगामी चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा ही अनोखा सा दावा किया है।
प्रतिभा सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजे को नाकारते हुए कहा है कि अगर EVM से छेड़छाड़ नहीं की जाती है तो चुनाव के रिजल्ट कांग्रेस के ही पक्ष में आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अबकी बार 400 बार का नारा पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है और भाजपा 200 सीटों पर भी जीत हासिल करती हुई नजर नहीं आ रही है।
सोशल मीडिया पर हो रही प्रतिभा की ट्रोलिंग: वहीं, अब प्रतिभा सिंह के इस बयान को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है। कई लोगों ने प्रतिभा सिंह के इस बयान पर कमेंट करते हुए कहा कि रानी साहिबा को रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस की हार दिखने लगी है। इस कारण से वह इस तरह की बातें कर रही हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि अमूमन अधिकतर एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बनने की भविष्यवाणी की गई है। इस कारण से इंडिया गठबंधन के तमाम नेता कल शाम से ही एग्जिट पोल के नतीजे को नकार रहे हैं।
हिमाचल की सभी सीटें जीत रही कांग्रेस: इसी कड़ी में प्रतिभा सिंह ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा की तरफ से अनाप-शनाप बयान बाजी कर लोगों के अंदर डर पैदा करने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बड़े ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है और प्रदेश के लोगों ने भी कांग्रेस के ही पक्ष में मतदान किया है। ऐसे में अगर EVM के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाती है तो देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी सभी चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे।