Himachal Cabinet: CM सुक्खू ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक, हो सकते है बड़े फैंसले

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है।

आज भी सचिवालय पहुंचे थे सीएम सुक्खू: चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू आज सोमवार को सचिवालय पहुंचे और चुनाव परिणाम आने से पहले ही 78 दिनों से रुके हुए कामकाज को आगे बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुक्खू कल अपने आवास ओक ओवर में अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और यहीं से लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे की जानकारी भी लेंगे।

सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डा। कर्नल धनीराम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी समेत अन्य की मुख्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बड़े फैसले भी ले सकती है सरकार: इसके साथ ही साथ ऐसा भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को फिर से आगे बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे। हालांकि, अभी 6 जून तक चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है और इसके बाद में ही सरकारी कामकाजों में तेजी लाई जा सकती है। ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि चुनाव परिणाम की दृष्टिगत कई सारे बदलाव भी प्रदेश में देखने को मिल सकते हैं।

एग्जिट पोल को नकार चुके है सीएम सुक्खू: गौर रहे कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने एग्जिट पोल के सभी नतीजे को सिरे से नकार दिया है। एग्जिट पोल के बारे में मुख्यमंत्री सुक्खू का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां पर भाजपा की सरकार को एग्जिट पोल में रिपीट किया जा रहा था मगर ऐसा नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top