न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना घुमारवीं के देलग के पास स्कूली जीप और टिप्पर की टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार नौ स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं। इन सभी बच्चों को उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा घुमारवीं से करीब तीन किलोमीटर दूर देलग कस्बे के पास घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार 2:00 बजे छुट्टी होने के बाद निजी स्कूल के बच्चे जीप में सवार होकर भराड़ी की तरफ जा रहे थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर ने जीप को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से विपरीत दिशा की तरफ घूम गई।
जीप में करीब 14 बच्चे सवार थे जिनमें से नौ बच्चों को चोटें आई हैं। जीप चालक को भी हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद घायल विद्यार्थियों को तुरंत शीघ्र सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और बच्चों के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे।
बच्चों को सकुशल देखकर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।