न्यूज अपडेट्स
शिमला से सैलानियों को मनाली लेकर गए टैक्सी चालक की लाश कीरतपुर नहर में मिली है। मामले की शिकायत टैक्सी चालक ने बेटे ने पुलिस के पास दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और अब उसकी लाश कीरतपुर नहर में मिली है।
बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक दो सैलानियों को लेकर मनाली गया था, लेकिन वापस शिमला नहीं लौटा, जिसके बाद टैक्सी चालक के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर पिता के अपहरण का शक जताया था।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना शिमला में देशराज ट्रैवल एजेंट विक्ट्री टनल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 24 जून को उसके पिता गुरमीत सिंह व जसपाल करण सिंह दो सैलानियों को अपनी टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 25 जून को उसके पिता ने उसे फोन पर बतलाया कि वह बरमाणा में वापस आ गया है, लेकिन शिमला नहीं पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने शक जताया कि उपरोक्त सैलानियों ने उसके पिता का अपहरण कर लिया है।