न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा हमीरपुर पुलिस थाना के तहत आते बाइपास रोड़ पर मटनसिद्ध क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर हुआ है। मृतक युवक नेशनल हाइवे 103 पर मटनसिद्ध से पक्का भरोह की तरफ बाइक पर जा रहा था। इसी बीच युवक ने एक कार को गलत दिशा से ओवरटेक करने का प्रयास किया।ओवरटेक करने के बाद युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक सीधे ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि बाइक सवार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते ही वह उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस बाइक सवार युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीपी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का और मृतक युवक की शिनाख्त की जा सके।