Bilaspur: शातिरों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, घुमारवीं की महिला हुई शिकार, 40 हजार रुपए गवाएं

News Updates Network
2 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। घुमारवीं क्षेत्र की महिला शिकार शातिरों का ठगी का ये तरीका आपको हैरान कर देगा। शातिरों ने दुष्कर्म के मामले से पति को बचाने के लिए महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर मामले की शिकायत घुमारवीं थाने में दर्ज कराई गई है। 

शातिरों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। शातिर कॉल कर कहते हैं कि तुम्हारा बेटा, पति या घर का सदस्य दुष्कर्म, मारपीट, हत्या, चिट्टे आदि के मामले में पकड़ा गया है। यदि छुड़ाना चाहते हो तो पैसे भेजो। इसी तरह की ठगी का शिकार घुमारवीं क्षेत्र की एक महिला हुई है। शातिरों ने दुष्कर्म के मामले से पति को बचाने के लिए महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर मामले की शिकायत घुमारवीं थाने में दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार को घुमारवीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि नेहा (काल्पनिक नाम) बात कर रही हो। जवाब में हां मिलते ही शातिर ने कहा कि तुम्हारा पति दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। उसके साथ तीन अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। अन्य तीन लोगों ने पैसे देकर अपने आपको बचा लिया है। यदि तुम भी अपने पति को बचाना चाहती हो तो जल्दी से पैसे भेजो। बड़े साहब आने वाले हैं। उसके आने से पहले 50 हजार भेजोगी तो काम बन जाएगा नहीं तो पति हबालात मे बंद कर दिया जाएगा  यहाँ पर मीडिया भी पहुँच गई है।

अगर मीडिया के सामने बार आ गई तो पति को नहीं छुड़ा पाएंगे साथ ही पति का मोबाइल नंबर भी ट्रैकिंग पर है उसे पर कॉल मत करना जल्दी पैसे डाल दो पति के जेल जाने से महिला डर गई महिला ने अपने खाते से कॉल करने वाले व्यक्ति की ओर से बताए गए अकाउंट नंबर में 40 हजार ट्रांसफर कर दिए थोड़ी देर के बाद महिला ने अपने पति को फोन किया तो पति ने बताया मैं डिप्टी पर हूं महिला ने आपबीती अपने पति को बताई महिला को तब एहसास हुआ कि मैं लुट गई हूं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top