न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में बरमाणा थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चंदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव घर के पास पशुशाला में मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान रूपलाल (65) और कमला देवी (60) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार दूध बेचने वाला जब रविवार को दंपति के घर पहुंचा तो घर से कोई भी बाहर नहीं निकला। जब उसने स्थानीय लोगों को सूचित किया तो कुछ लोग उनके घर गए लेकिन वहां न तो रूपलाल मिले और न ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी।
लोगों ने जब घर के साथ बनी पशुशाला में जाकर देखा तो पति-पत्नी मृत अवस्था मे पड़े हुए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा कि कुछ गहने लोगों को रास्ते में भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर है और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। प्रारभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।