न्यूज अपडेट्स
सोलन। पिछले विधानसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता में अभी तक सोलन जिला पुलिस ने नकदी और नशे की खेप भारी मात्रा में पकड़ी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक 1300 लीटर से ज्यादा शराब व 40 किलो चरस पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा दस लाख की राशि भी जब्त की गई है। पहली बार 97 प्रतिशत हथियार जमा किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सोलन पुलिस दिन-रात एक कर रही है। जिला की सीमाओं पर पुलिस द्वारा सात इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं। आने-जाने वाले वाहनों पर सीसीटीवी कैमरों से दिन-रात नजर रखी जा रही है। इसके अलावा उड़नदस्ते भी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहते हैं।