न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। आनी के कोलथा गांव में जमीनी विवाद के चलते 4 लोगों ने मां-बेटे को पीटने के बाद महिला के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने महिला को सबके सामने अपमानित किया तथा जमीन में काम कर रहे अन्य लोगों पर पथराव भी किया।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोलथा गांव के अरविंद ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी मिलकीयत भूमि में मनरेगा के तहत भूमि सुधार का कार्य चला है और इस दौरान वह अपने खेत में थे।
उनके साथ ही उनकी माता व परिवार के अन्य लोग तथा काम पर लगे लोग भी मौजूद थे। कार्य के दौरान एक महिला समेत 4 लोग गाली- गलौच करते हुए वहां आए और उनके साथ वहां काम करने वाले लोगों के ऊपर भी पथराव किया।
इस दौरान हालांकि सभी ने अपना बचाव किया, जिससे किसी को चोट नहीं आई। उसके बाद उन्होंने शिकायतकर्त्ता और उसकी माता के साथ मारपीट की तथा उनकी कमीज भी फाड़ डाली।
शिकायतकर्त्ता ने कहा कि आरोपी उन्हें डराते-धमकाते रहते हैं और जान से मारने की धमकियां भी देते हैं। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।