न्यूज अपडेट्स
मंडी : मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने देव समाज का हवाला देते हुए कहा कि आज कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही हैं, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना जरूरी है। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने देव नीति व देव संस्कृति का हवाला देते हुए दंग विधानसभा के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कंगना के खान-पान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं। देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं।
वहीं कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर भी अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आशीर्वाद दिया है, तभी उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम बने। यदि उनमें इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी तौर पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें। पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना हरेक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही गुणगान कर रही हैं। इस जाप से उनकी नाव पार लगने वाली नहीं है। उनकी एक टांग मुम्बई और एक टांग हिमाचल में हैं और दो नावों पर सवार कंगना की नाव बहुत जल्द डूबने वाली है। उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि अपना बोरिया-बिस्तर तैयार रखो और 4 जून के बाद मुंबई में फिल्म प्रोजेक्टों पर काम करने की तैयारी करो।
इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्राथमिकता गिनवाते हुए मंडी जिला के टकोली में केंद्र से फ्रूट एंड फूड प्रोसेसिंग यूनिट मंजूर कराने की भी बात कही। इस जनसभा में उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।