विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन - बोले 4 जून को पीटेगी जयराम की पिक्चर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। इस दौरान कांग्रेस ने जिला मंडी के सेरी मंच से शक्ति प्रदर्शन किया। विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

4 जून को पिटेगी जयराम की पिक्चर: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत सिर्फ मनोरंजन की राजनीति करती हैं। जिसके डायरेक्टर जयराम ठाकुर हैं। उन्होंने कहा या स्क्रिप्टेड पिक्चर 4 जून को बॉक्स ऑफिस में पिटनी तय है।

सिर्फ गाली ही दे रही हैं कंगना: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले 15-20 दिन से कंगना उन्हें केवल गाली ही दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बेशक आप मुझे गाली दो। मगर वक्त आने पर यह बात मंडी की जनता बताएगी कि उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या विजन है क्या नहीं।

2 लाख वोट से जीतेंगे विक्रमादित्य: सीएम सुक्खू ने कहा कि हर जगह से कांग्रेस को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जिला मंडी में एक तरफा मुकाबला बताया। उन्होंने दावा किया कि विक्रमादित्य सिंह कम से कम दो लाख वोट से जीतेंगे।

इन मुद्दों पर कांग्रेस मांग रही वोट: उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में जनता के हित में काम करवाए हैं। सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए, कर्मचारियों को OPS और किसानों को दूध का MSP दिया है। अब कांग्रेस इन मुद्दों पर ही जनता से वोट मांग रही है।

गति पकड़ेगा चुनाव प्रचार: बता दें कि आज दोपहर बाद कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 10 मई को यानी कल हमीरपुर संसदीय सीट से सतपाल रायजादा और 13 मई को शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी अपनी नामांकन भरेंगे। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस की नामांकन पत्र भरने की प्रकिया पूरी हो जाएगी। साथ ही साथ चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस का चुनाव प्रचार और भी तेजी से शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top