न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश अब बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक मामलों में पीछे नहीं है। यहां आए दिन कई बच्चियां, युवतियां और महिलाएं दुष्कर्म, छेड़खानी और घरेलु हिंसा का शिकार होती हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
राह चलती युवती से छेड़खानी: यहां राह चलती एक 26 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
कंधे और पीठ को छुआ: पुलिस में दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 5 बजे वह अपनी सहेली के साथ संजौली स्थित गुरुद्वारे से बस स्टॉप की ओर पैदल जा रही थी। इसी बीच अचानक एक युवक ने उसके कंधे और पीठ को छुआ और कहा कि वह उसे जानता है। युवक ने अपना नाम कुलदीप बताते हुए कहा कि उसने उसको फेसबुक पर देखा है। वह भी उसी क्षेत्र से है जिस से तुम हो।
करने लगा गंदे इशारे और गाली-गलौज: युवती ने बताया इसके बाद वह अपनी सहेली के साथ छोटा-शिमला जाने वाली निजी बस में चढ़ गई। इस दौरान आरोपी युवक कुलदीप भी बस में बैठ गया और गंदे इशारे करने लगा। जब उसने विरोध किया तो युवक गालियां देने लगा।
युवक की हरकतों ने किया परेशान: युवती ने बताया कि युवक ने संजौली से लेकर छोटा शिमला तक उनका पीछा किया। वहीं, अब युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने ढली पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज: उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-डी, 509 और 294 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।