न्यूज अपडेट्स
भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली-1 पावर हाउस के कर्मचारी एक बार फिर पैन व टूल डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। बता दें कि यह कर्मचारी एक मई से 6 माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर थे, लेकिन बिजली बोर्ड और पावर हाउस प्रबंधकों ने 10 मई तक वेतन भुगतान करने की शर्त पर कुछ दिन पहले ही इनकी हड़ताल को समाप्त करवा दिया था।
पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि 10 मई तक उन्हें वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला है और अब वह पैन व टूल डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी हड़ताल की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली बोर्ड और प्रबंधकों की होगी।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जल्द वेतन की अदायगी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इस हड़ताल में उनके परिवार भी शामिल होंगे और पावर हाउस के मुख्य द्वार पर परिवार सहित धरना-प्रदर्शन करेंगे।