न्यूज अपडेट्स
मंडी : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष के गृहक्षेत्र सराज में डेंट डालने की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को जनता इन चुनावों में करारा जबाव देने वाली है। यह बात सोमवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र थुनाग में रोड़ शो के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कही।
रोड़ शो के दौरान विक्रमादित्य सिंह पर बरसते हुए कंगना ने कहा कि डेंट डालने जैसी बातें कर कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष का अपमान किया है। जयराम ठाकुर का अपमान करने पर मंडी में भाजपा की जीत के साथ विक्रमादित्य को संदेश दिया जाएगा। 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन सबसे ज्यादा लीड भाजपा को सराज विधानसभा क्षेत्र से ही मिलने वाली है। इस मौके पर कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ भी की।
वहीं अपने संबोधन में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले चुनाव में सराज की जनता ने उन्हें 37 हजार की लीड दी थी। इस बार यहां की जनता कंगना को इससे भी ज्यादा लीड देगी।
उन्होंने सराज की जनता व कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कि प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी होने के चलते उनका सराज में हर जगह जाना संभव नहीं होगा। यहां का हर कार्यकर्ता जयराम बनकर कार्य करेगा और कंगना को भारी मतों से जिताकर संसद भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कंगना ने बॉलीवुड में बेहतरीन कार्य किया और राजनीति में भी अब कंगना नया मुकाम हासिल करेंगी।