Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: चार बार चुनाव जीत चुके अनुराग, अपने दम पर एक भी चुनाव नहीं जीते : सतपाल रायजादा

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 7 मई :चार बार जीत चुके निवर्तमान केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में हमीरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर एक बार भी अपने दम पर नहीं जीते हैं। यह बात बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कही। 

उन्होंने कहा कि अनुराग पहली बार अपने पिता के दम पर जीते क्योंकि उस समय प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे। फिर पीएम मोदी के नाम पर राजसुख भोग चुके हैं लेकिन जिस संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें इस काबिल बनाया, उसके लिए इस साढ़े सोलह साल के कार्यकाल में वे कुछ नहीं कर पाए, इसका खामियाजा उन्हें इस बार भुगतना पड़ेगा। बिलासपुर के दौरे पर निकले रायजादा ने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि वे इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सीट को कांग्रेस की झोली में डालने में कामयाब होंगे। 

सतपाल रायजादा ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को हराने में अहम भूमिका निभाई, वहीं लोग आज पिता और पुत्र के गले लग कर नौटंकी कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि राजनीति इन लोगों के चरित्र पर इतनी हावी हो चुकी है वे राजनीति के लिए नैतिक मूल्यों और स्वाभिमान से समझौता कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने इन बागियों को मान सम्मान, इज्जत व शौहरत दी, वे उसी से दगा कर गए। हिमाचल की जनता बुद्धिजीवी है इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। सतपाल ने कहा कि वे कांग्रेस की जीत के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। 

सतपाल ने कहा कि भाजपा महिला विरोधी है। कांग्रेस ने प्रदेश की मातृशक्ति को 1500 रूपए देने के वायदोें को पूरा करने के लिए अपना पूरा काम कर लिया था, लेकिन भाजपा ने इस काम में रोड़ा अटकाकर इसे लटका दिया, लेकिन कांग्रेस अपने सभी वायदों को पूरा करेगी। सतपाल रायजादा ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र से नशे का सर्वनाश करने के लिए तथा युवा पीढ़ी को बचाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे तथा इस संवेदनशील मसले में कामयाब होंगे। सतपाल ने इस संसदीय क्षेत्र मे कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने और विश्वास व्यक्त करने पर पार्टी हाईकमान और सीएम सुखविंद्र सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी अध्यक्षा प्रतिभा सिंह व वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। 

गौर हो कि बिलासपुर से गहरा संबंध रखने वाले सतपाल रायजादा दो साल बिलासपुर में रहे हैं तथा इन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र से जमा एक और जमा दो की शिक्षा ग्रहण की है। बिलासपुर में ये दो साल कोसरियां सेक्टर वार्ड नंबर.6 अपने जीजा जी और बहन के यहां रहे हैं। खास बात यह है कि इन्होंने बिलासपुर के कालेज मैदान में हाॅकी भी खेली हैं। लिहाजा यहां पर इनके सहपाठियों और सह खिलाड़ियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। जब भी सतपाल रायजादा बिलासपुर आते हैं तो अपने मित्रों से मिलना नहीं भूलते।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!