न्यूज अपडेट्स
राजधानी शिमला में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी प्रशांत लखनपाल निवासी चिंतपूर्णी जिला ऊना, हाल निवासी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके कब्जे से 7.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी बस में चंडीगढ़ से आ रहा था। स्पेशल सेल की टीम ने शोघी बैरियर पर एचआरटीसी बस में चेकिंग में इसके पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। इसे बालूगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।
अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से चिट्टा लेकर आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के संपर्क में आए संदिग्ध लोगों को भी जांच में शामिल किया जाएगा।