न्यूज अपडेट्स
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए चुनाव प्रचार किया
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि चुनावों से पहले कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत सरकार को गिराने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने ही रचे षड्यंत्रों में ऐसे फंस गए हैं कि अब इससे निकलने में उन्हें मुश्किल हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सरकार को गिराने की नाकाम साजिश की गई थी, लेकिन इसका उल्टा फायदा कांग्रेस पार्टी को ही मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की हरकत के बाद कांग्रेस पार्टी और मजबूत हुई है और उन्हें हर सीट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
भाजपा ने धोखे से राज्यसभा सीट हासिल की और 9 विधायकों को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उन्हें प्रदेश की जनता वोट के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब देगी।