न्यूज अपडेट्स
मंडी : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि यह कोई तीन घंटे की मूवी नहीं जो फ्लॉप भी हो गई तो कोई बात नहीं, यह लोकसभा का चुनाव है, जहां विकास के लिए प्रतिनिधि को पूरे पांच वर्षों के लिए चुना जाता है।
मंडी में पत्रकार वार्ता करते हुए अल्का लाम्बा ने कहा कि मंडी की जनता कोई ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहती जो किसी के हाथ की कठपुतली और पपेट बना रहे और यहां के विकास की कोई बात न करें। प्रत्याशी के पास रोड़ मैप भी होना चाहिए, जो कंगना के पास नहीं है। इस मौके पर अल्का ने उन भाजपा नेताओं की तस्वीरों वाला एक पोस्टर भी जारी किया, जिन पर मामले चल रहे हैं और इन्हें अल्का ने मोदी का परिवार बताया। उन्होंने कहा कि अगर कंगना महिलाओं के साथ अन्याय करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगी तो उसकी जमानत भी जब्त हो जाएगी। अभी कंगना की हार तय है, लेकिन महिला न्याय के प्रति आवाज न उठाने पर उसकी जमानत का जब्त होना भी तय है।
अल्का ने कहा कि वे 25 से ज्यादा राज्यों का भ्रमण कर चुकी हैं और उन्हें कहीं भी भाजपा या मोदी की लहर नजर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 400 पार का जो नारा दिया है, वो पूरी तरह से जुमला साबित होने वाला है। देशभर में इंडी गठबंधन पूरी तरह से मजबूत स्थिति में खड़ा हुआ है और भाजपा अपने कारनामों के कारण पूरी तरह से घिर चुकी है।
अल्का लाम्बा ने स्वाति मालिवाल के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं और स्वाति मालिवाल को नीजि तौर पर जानती हैं। स्वाति मालिवाल एक पढ़ी-लिखी और कानूनों की जानकारी रखने वाली महिला हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि स्वाति के साथ न्याय होगा। क्योंकि इस मामले में महिला आयोग से लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है, जबकि भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों की कोई जांच नहीं हो रही है।