कुल्लू: सड़क पर पलटा सैलानियों से भरा टेंपो ट्रैवलर, एक की मौत 19 घायल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। सैलानियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गई। जिसमें एक पर्यटक की मौत एवं 19 के घायल होने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर गाड़ी (नंबर HR 55 HP 6911) पर्यटकों को लेकर स्पीति वैली के टूर पर थी। लौटने के क्रम में मंगलवार शाम को मनाली के करीब धुंधी के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गाड़ी सड़क पर ही पलट गया।

गाड़ी पलटने के तुरंत बाद आसपास में मौजूद लोगों के द्वारा अन्दर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची मनाली पुलिस की टीम एवं एम्बुलेंस के सहायता से सभी को अस्पताल ले जा गया। गंभीर रूप से जख्मी मुंबई निवासी एक पर्यटक अभिजीत पाटिल (30 वर्ष) को डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

घायल पर्यटकों का मनाली अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं, मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। DSP मनाली ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे कारणों का पता लगाने के लिए जांच की प्रक्रिया शुर कर दी गई है।

गौरतलब है कि आए दिन इस तरह के हादसों की घटना हिमाचल प्रदेश में सामने आ रही है। जिसमें ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जा रहा है। निश्चित तौर पर इस तरह की दुर्घटना को लेकर जांच की आवश्यकता है। कहीं, गाड़ी का फिटनेस या फिर ट्रेवल कंपनी द्वारा ड्यूटी समय से अधिक समय तक ड्राइवरों से गाड़ी चलवाना इस हादसों के पीछे का वजह तो नहीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top