न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पहले अपनी शक्ल आईने में देखें, फिर दूसरों पर टिप्पणी करें। नेगी ने वीरवार को मंडी में कांग्रेस की सभा में कहा था कि कभी कंगना को बिना मेकअप देखना, दूसरी बार नहीं देखेंगे।
शुक्रवार को नग्गर, लराकेलो, बाशिंग व कटराई में आयोजित सभा में कंगना ने कहा कि हिमाचल की जनता शक्ल नहीं, बल्कि अक्ल देखकर वोट देती है। इस तरह की बात कर नेगी ने जता दिया है कि वह कितनी घटिया सोच रखते हैं। नेगी व मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को शायद उनकी शक्ल देखकर ही लोगों ने वोट दिए होंगे।
कंगना ने कहा कि वह आइटम नंबर के लिए नहीं जानी जाती। बालीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देकर नाम कमाया है। मैंने सभी फिल्में बिना मेकअप से की हैं। खानों के साथ कभी भी फिल्में नहीं की। मैं काली पीली जैसी भी हूं, ठीक हूं। कांग्रेस नेताओं को अब मेरे चेहरे से भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि आना तो मोदी ने ही है लेकिन कांग्रेस नेता जानबूझ कर इस तरह की घटिया बातें कर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। कंगना ने कहा उनका परिवार कांग्रेसी था लेकिन कांग्रेस की छोटी मानसिकता के कारण ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।
उन्होंने कुल्लू-मनाली की सड़कों की दयनीय हालत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को दोषी ठहराया। उन्होंने बयानों से पलटने पर विक्रमादित्य को पलटू राम बताया। साथ ही मुख्यमंत्री पर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया। महिलाओं के साथ किया 1500 रुपये देने का वादा पूरा न होने पर कांग्रेस की गारंटियों को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी पर विश्वास करती हैं और तीसरी बार उनका प्रधानमंत्री बनना तय है। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर, मनाली मंडल भाजपा अध्यक्ष ठाकुर दास उपस्थित रहे।