न्यूज अपडेट्स
नालागढ़। (अनिल) एचआरटीसी नालागढ़ डिपो (HRTC Nalagarh) के ड्यूटी इंचार्ज का सोशल मीडिया पर गाली गलौज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेस्ट रूम में आराम कर रहे चालक से ड्यूटी इंचार्ज गाली गलौज करते हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जिस चालक को गाली देते हुए ड्यूटी इंचार्ज वीडियो में नजर आ रहा है वह चालक अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रेस्ट रूम में आराम कर रहा था। उस दौरान ड्यूटी इंचार्ज रेस्ट रूम में आकर गाली गलौज करना शुरू कर देता है। हालांकि, प्रबंधन ने कार्रवाई के आदेश जारी किए है लेकिन अभी तक इस कर्मचारी को ड्यूटी इंचार्ज पद से नहीं हटाया है।
आपको बता दें नालागढ़ डिपो में अन्य पदों पर कर्मचारियों की तैनाती में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। तैनाती में वरिष्ठता नियम का बिलकुल भी पालन नहीं किया है हालांकि यह माना जा सकता है लगभग प्रदेश में सभी डिपुओं में यह चल रहा जहां पर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वरिष्ठ कर्मचारी बसों के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे है और कनिष्ठ कर्मचारी दफ्तरों में तैनात किए गए है।
उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया नालागढ़ डिपो में तैनात ड्यूटी इंचार्ज का मामला संज्ञान में आया है। कारण बताओ नोटिस ड्यूटी इंचार्ज को जारी किया गया है।