न्यूज अपडेट्स
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना गांव में स्थित एक केमिकल गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया। जिस समय यह आग लगी, उस समय गोदाम में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन वह सुरक्षित बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई और आसमान में कई घंटे तक काले धुएं का गुब्बार उठता रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पहले दमकल विभाग बद्दी से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर प्राइवेट फैक्ट्रियों व दमकल विभाग नालागढ़ से भी गाड़ियां मंगवाई गई। दमल की कई गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उधर, बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने कहा कि इस घटना में किसी जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस पूरी घटना की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के सभी उद्योगों के कागजात चैक किए जाएंगे और जो भी उद्योग बिना अनुमति के चल रहे होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।