न्यूज अपडेट्स
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तेलका में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ कांग्रेस सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा।
जयराम ठाकुर छः निष्कासित विधायकों को टिकट देकर सीएम बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, जबकि जनता उन्हें पूरी तरह से नकार रही है।
सभी निष्कासित विधायक हार रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा इससे पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने चम्बा-कांगड़ा के लिए कई बड़े काम किए हैं।
देश में परिवर्तन की हवा चल चुकी है और इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है क्योंकि लोग प्रधानमंत्री की मन की बातें सुनकर बोर हो चुके हैं।