शिमला : HRTC चालक को करो बहाल - नहीं तो DM, RM, TM और मैकेनिक को भी करो सस्पेंड : मान सिंह

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 24 अप्रैल (अनिल) : हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह आज एचआरटीसी के मुख्य कार्यालय शिमला में भारी संख्या में चालकों के साथ एकत्रित हुए। चालकों से जुड़े कुछ मुद्दे थे जिन्हे प्रबंध निदेशक के समक्ष यूनियन के द्वारा रखा जाना था। लेकिन प्रबंध निदेशक के चुनावी ड्यूटी में होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया लेकिन एचआरटीसी ईडी से इन मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

चालकों को डाली जा रही नाजायज रिकवरी : प्रधान मान सिंह ने बताया चालकों को नाजायज तरीके से रिकवरी डाली जा रही जोकि सही नहीं है और नाममात्र तेल की अधिक खपत होने पर 16 की चार्जशीट लगाई जा रही है। धर्मपुर में जो हादसा हुआ उसमे चालक की कोई गलती नही थी लेकिन उसे सस्पेंड कर दिया गया। उस गाड़ी में दूसरी कंपनी की रकाबे डाल दी जो ढीली थी और यह रूट के दौरान खुल गई और चालक को इस हादसे ने पूर्ण रूप से दोषी ठहरा दिया गया। मान सिंह ने कहा चालक पूरे सुरक्षित तरीके से चला हुआ था और गाड़ी की गति धीमी थी यदि गति ज्यादा होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी। 

प्रधान मान सिंह ने बताया जहां कहीं कार्यालय में चालक को तैनात करने की बारी आती है तो चालक को अनपढ़ बता दिया जाता है और उन्हें कहा जाता है आप इस सीट पर नही बैठ सकते। आज के दौर में कोई भी चालक 10+2 से कम नही है। यह कुछ हमारी समस्याएं है जिन्हें लेकर चर्चा हुई है। चालकों की पदोन्नति नाममात्र की है। 

डीएम, आरएम, टीएम को भी करो सस्पेंड: चालक यूनियन के प्रधान मान सिंह ने मांग की है की धर्मपुर में हुए हादसे के मामले में यदि चालक को निलंबित किया गया है तो डीएम, आरएम, टीएम और मैकेनिक को भी सस्पेंड किया जाए नही तो निलंबित किए गए चालक को भी तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top