न्यूज अपडेट्स
हिमाचल पुलिस के एक पुलिस अधीक्षक पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) से छेड़छाड़ पर एफआईआर दर्ज हुई है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने इसकी शिकायत छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोप है कि उक्त अधिकारी ने साल 2019 से 2020 की अवधि के बीच अपनी एसीआर में गुड की जगह वेरी गुड लिख दिया। इसके अलावा भी एसीआर रिपोर्ट में गड़बड़ियां पाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह मामला हिमाचल प्रदेश गृह विभाग से संबंधित है। आरोपी अफसर मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में बतौर पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) पद पर तैनात है।
शिकायत के मुताबिक, एचपीपीएस अधिकारी ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर अपनी एसीआर रिपोर्ट से छेड़छाड़ की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीएस की धारा 465, 466, 467 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।