न्यूज अपडेट्स
मंडी : मंडी लोकसभा के लिए जो रक्षा सूत्र भाजपा मुंबई से लेकर आई है, आने वाले समय में वह उनके लिए ही गले की फांस बनेगा क्योंकि अभी तक कांग्रेस तो उनके खिलाफ किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं कर रही, लेकिन पूरा सोशल मीडिया उस सूत्र के तार-तार जनता के सामने रख रहा है। यह तंज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर ने मंडी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कसा। उन्होंने गांधी भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिस रक्षा सूत्र के बल पर वह मंडी लोकसभा को जीतने का दम भर रहे हैं, आने वाले समय में वह तार-तार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंडी की जागरूक जनता ही रस्सी के रेशे खोलने में जुट गई है। चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे कंगना पर दया आती है कि उसे तो अभी तक बूथों का पता भी नहीं होगा, लेकिन इस चक्कर में जयराम बूथ-बूथ घूम कर अपना पाठ ही न भूल जाएं।