CM सुक्खू के बयान पर जयराम ठाकुर का पलटवार, उपचुनाव के बाद समझ आएगा मैथमेटिक्स

Anil Kashyap
1 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर : हमीरपुर के होटल हमीर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ईद पर केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए एचआरटीसी में फ्री बस सुविधा को लेकर सरकार को घेरा। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने हैदराबाद व कर्नाटक के चुनावों में कहा कि हिमाचल में 97 प्रतिशत हिन्दू हैं, वहां हिन्दुओं की पार्टी को हरा कर सता में आए हैं और ईद पर एचआरटीसी बसों में केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की नोटिफिकेशन निकाल कर जाहिर कर दिया है कि सुक्खू क्या चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करके इस तरह की राजनीति की जा रही है और केवल वोट के लिए राजनीति करना इन्हें बहुत महंगा पड़ेगा। जयराम ने कहा कि आचार संहिता लागू हो चुकी है और इस तरह की नोटिफिकेशन आना आचार संहिता की सरेआम उल्लंघना है। 

वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू के भाजपा नेताओं के मैथेमेटिक्स कमजोर वाले बयान पर जबाव देते हुए जयराम ने कहा कि मैथेमेक्टिस मेरा पहले से ही कमजोर रहा है और मैं कहीं परीक्षा देने नहीं जा रहा हूं। मैथेमेटिक्स मुख्यमंत्री सुक्खू का भी ठीक नहीं है क्योंकि आपकी सीटें 43 से 34 कैसे पहुंच गई। 

उन्होंने कहा कि अगर 9 उपचुनाव होते हैं तो सभी भाजपा के ही प्रत्याशी जीतेंगे और तब मुख्यमंत्री को स्वयं ही मैथेमेटिक्स समझ आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की पीड़ा को वह समझते हैं क्योंकि हिमाचल की राजनीति में हुए घटनाक्रम से सुक्खू तनाव में हैं। अगर सुक्खू विचलित नहीं होते तो भट्टो पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करते। जयराम ने विक्रमादित्य सिंह को भी नसीहत दी कि कंगना रणौत पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें क्योंकि यह किसी को भी परेशानी पैदा कर सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top