जयराम ठाकुर का तंज - जिसने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया कांग्रेस ने उसे बनाया प्रत्याशी

News Updates Network
0
Jairam Thakur
File Photo 

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 14 अप्रैल : मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होते ही पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिसने प्रदेश सरकार में अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया था आज कांग्रेस ने उसे ही प्रत्याशी बनाया है। 

मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी सीट को लेकर कांग्रेस की अपनी खूब जगहंसाई करवाई है। मौजूदा सांसद ने यह कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया कि उनके काम नहीं हुए और मैदान में उनके खिलाफ माहौल है। ऐसे में अब उनके बेटे को टिकट दिया गया है। लेकिन जो माहौल कांग्रेस के खिलाफ है वह बदलने वाला नहीं है। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्री रहते विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था और सरकार पर जलालत के आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके स्व. पिता की प्रतिमा लगाने के लिए रिज पर दो गज जमीन तक उपलब्ध नहीं करवाई गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो माहौल बना है उसमें प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता और जीत भाजपा की होगी क्योंकि देश भर की जनता यह तय कर चुकी है कि लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। कांग्रेस अभी तक चार में सिर्फ दो ही सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर पाई है, जबकि भाजपा ने अपने चारों प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।

जयराम ठाकुर ने सवाल का जबाव देते हुए कहा कि कभी वीरभद्र सिंह का दौर था तो मंडी सीट पर उन्होंने कई बार जीत दर्ज की लेकिन अब वो दौर समाप्त हो चुका है और अब नए दौर की शुरूआत हुई है। भारतीय जनता पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। जब कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता जनता के बीच जाएंगे तो लोग उनके सवाल पूछेंगे और ऐसे में उनका जबाव देना मुश्किल हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top