न्यूज अपडेट्स
शिमला, 17 अप्रैल: प्रदेश सरकार ओ.पी.एस. को कानूनी दर्जा देने के लिए विधानसभा में कानून लाएगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरी तरह से स्थिर है। सरकार चुनाव से पहले भी हमारी है और चुनाव के बाद भी हमारी ही रहेगी। नेता प्रतिपक्ष बार-बार कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत है, ऐसे में उन्हें इसे साबित भी करना चाहिए। डिप्टी सी. एम. ने कहा कि कांग्रेस के पास 34 जबकि भाजपा के पास सिर्फ 25 विधायक हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं, खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से इस कृत्य के लिए माफी मांगने की मांग की।
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 2 लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा की सांसें रुकने लगी हैं और अब वह अपने उम्मीदवार बदलने की सोचने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवारों से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं।
डिप्टी सी.एम. अग्निहोत्री ने भाजपा को कर्मचारी और महिला विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले पूर्व विधायकों को भी अब समझ आ चुका होगा कि उन्होंने बहुत बड़ी चूक की है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने और भ्रष्टाचार पर नकेल करने का वायदा किया था लेकिन वह किसी भी वायदे पर खरे नहीं उतरे।