न्यूज अपडेट्स
हिमाचल के शिमला में मंगलवार देर रात एक थार वाले ने जमकर हुड़दंग मचाया। उसने शिमला से रोहडू जा रही प्राइवेट बस को खड़ापत्थर इलाके में रोक लिया। इसके बाद थार (HP-75-4700) चलाने वाले युवक की यात्रियों और बस ड्राइवर के साथ खूब बहसबाजी हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार चालक शराब के नशे में था। जब उसने बस को रोका, उसके बाद कुछ सवारियों के साथ मारपीट भी की। शराब के नशे में धुत चालक ने 15 से 20 मिनट तक ठियोग-रोहडू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।सूचना के अनुसार, थार चालक बस से पास लेना चाह रहा था। पास नहीं मिलने से भड़के थार चालक ने कुछ देर बाद बीच हाईवे पर थार से बस को रोक बहस शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, चालान काटा: यह घटना मंगलवार रात 7.30 बजे के करीब की बताई जा रही है। इसके बाद बस में सवार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शराब पीकर गाड़ी चला रहे रोहडू के परोंठी निवासी विनय पांटा का चालान किया।
बस के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा: इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक बहाल कराया। इससे लोगों को रात में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस के परिचालक लक्की ने भी जुब्बल थाना में बयान देकर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान करने की मांग की। पुलिस के पहुंचने पर शराब के नशे में धुत चालक शांत हुआ। SHO जुब्बल थाना चेतन चौहान ने बताया कि बीती शाम को एक शिकायत मिली थी। उसके पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने का चालान किया है।