न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर के गलोड में कांग्रेस ने चुनावी जनसभा का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर तंज कसे।
उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ में नई-नई अटैची भी पैसों को डालने के लिए खरीदी थी, जिसका हमें भी पता चल गया है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि किस बागी ने एक तो सरगना ने दो अटैची खरीदी थी। लेकिन जहां भी यह पैसा छिपाया होगा, वह जनता के बीच में बांटा जाएगा।
सुक्खू ने कहा कि पैसों की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट चुराई है, इसलिए इन चुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर जबाव दिया जाएगा।