न्यूज अपडेट्स
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति से प्रभावित बताया है।
रणधीर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र असमानता पैदा करने वाला है, जबकि मोदी सरकार ने 10 सालों में शिक्षण संस्थान, एम्स खोले, जिसका सभी वर्ग के लोग समान रूप से लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ लेना चाहिए। सरकार सभी चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए 400 पार की बात कर रही है, जिसमें बीजेपी 370 और अन्य सहयोगी मिलकर 400 पार जाएगी। 4 जून को देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार बनेगी।