न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 अप्रैल : पुलिस थाना बरमाना के अंतर्गत देलग के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल दंपत्ति का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक कार सोमवार सुबह जब कंदरौर की तरफ से आ रही थी तो देलग के पास तीखे मोड़ के ऊपर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार 50 मीटर खाई में जा गिरी। इस कार में झंडूता के झज्जर गांव के रहने वाले दो दंपत्ति सवार थे।
मृतकों की पहचान 57 वर्षीय सुभाष कुमार व उसकी 55 वर्षीय पत्नी रंजना देवी के रूप में हुई है, जबकि इस हादसे में अंकुश कुमार व उसकी पत्नी अंकिता कुमारी घायल हुए हैं। घायलों का उपचार बिलासपुर अस्पताल में किया जा रहा है।
डीएसपी मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।