यूपी सरकार ने एचआरटीसी को अयोध्या के लिए दिए 3 परमिट, इन स्थानों से शुरू होगी बस सेवा

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 06 मार्च: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के लोग अब बस में प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) को अयोध्या के लिए तीन बसें चलाने की मंजूरी दे दी है। हिमाचल सरकार ने दर्शन सेवा स्कीम के तहत UP गवर्नमेंट से अयोध्या के लिए 6 बसें चलाने की अनुमति मांगी थी।

प्रथम चरण में HRTC को शिमला, हमीरपुर और ऊना से तीन बसें चलाने का परमिट मिल गया है। UP सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद HRTC अब इन बसों की टाइमिंग तय कर रहा है। इसके बाद जल्द प्रदेश से भगवान राम की नगर अयोध्या को बसें भेजी जाएंगी।

दूसरे चरण में इन शहरों से शुरू होगी बस सेवा UP सरकार की मंजूरी मिलने के बाद दूसरे चरण में मनाली, नालागढ़ और धर्मशाला से भी अयोध्या के लिए तीन और बसें चलाई जाएंगी। इन धार्मिक सर्किट बसों के शुरू होने से प्रदेश के श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।

बीएस-6 सीरीज बसें अयोध्या भेजेगा HRTC: शिमला से अयोध्या की दूरी लगभग 1124 किलोमीटर है। लंबे सफर को देखते हुए हाल ही HRTC के बेड़े में शामिल की गईं बीएस-6 सीरीज बसें अयोध्या भेजी जाएंगी। दावा किया जा रहा है कि बीएस-6 बसों के ब्रेकडाउन का खतरा भी नहीं है और यह ऑर्डिनरी बसों की तुलना में आरामदायक हैं। रूट लंबा होने की वजह से रिलीवर ड्राइवर-कंडक्टर दिए जाएंगे।

इन धार्मिक स्थलों को बस सेवा शुरू कर चुका निगम हिमाचल सरकार का उपक्रम HRTC इससे पहले खाटू श्याम, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार इत्यादि धार्मिक स्थलों को बस सेवा शुरू कर चुका था। अब अयोध्या की बारी है। इसके बाद हरिद्वार, वृंदावन, गोल्डन टेंपल इत्यादि धार्मिक स्थलों को भी बसें चलाने की योजना है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top