न्यूज अपडेट्स
पालमपुर, 29 मार्च : उपमंडल के तहत मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला एक संवेदनशील मामला सामने आया है।
यहां एक सौतेले बाप ने अपनी अबोध बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। घटना पालमपुर पुलिस थाने के अंतर्गत मैं गांव की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीड़ित अबोध बच्ची को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। मामला बुधवार का है। घटना उस समय सामने आई जब बच्ची खून से लथपथ थी। मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाप को 2 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 तथा पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।