न्यूज अपडेट्स
शिमला, 27 मार्च: होली पर ड्यूटी के दौरान जुन्गा में एचआरटीसी के चालक परिचालक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। चालक व परिचालक के साथ हुई मारपीट के बाद प्रदेश भर में चालक परिचालकों में भारी रोष पनप गया है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन बस चालक हितेंद्र कुमार के अनुसार बस जुन्गा से साधुपुल जा रही थी। पुराना जुन्गा से वापस लौटते हुए पंचायत घर जुंगा के समीप कुछ युवक सड़क पर होली खेल रहे थे। बस के लिए साइड मांगने पर होली के जुनून में मस्त युवाओं ने ड्राइवर हितेंद्र कुमार को पकड़कर बस से खींचने की कोशिश की जिस पर बस कंडक्टर राहुल चौहान ने ड्राइवर का बचाव करने पर युवाओं ने उसे बालों से खींच कर नीचे लाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर डाला दूसरी और कुछ युवाओं ने ड्राइवर को मारा और उसके सिर पर बिजली की ट्यूब भी फोड़े। स्थानीय लोगों द्वारा चालक परिचालक का आईजीएमसी भर्ती किया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
चालक व परिचालक का कुशलक्षेम जानने के लिए एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर आईजीएमसी पहुंचे और चालक परिचालक के स्वास्थ्य का हाल जाना इस दौरान उन्होंने घटना की पूरी जानकारी हासिल की और दोनों के उपचार के लिए विभाग द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
ड्यूटी के समय सुरक्षा सुनिश्चित करें पुलिस: एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि चालक परिचालक से मारपीट करने का मामला बहुत ही दुखद है कर्मचारी यूनियन घटना से बहुत चिंतित है और कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर बिना सुरक्षा के ड्यूटी देने में असमर्थता जताई है इस पर कर्मचारियों को सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है निगम के सभी चालक परिचालक की ड्यूटी के समय सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि निगम के कर्मचारी अपने सेवाएं निडर होकर दे सकें।
हुड़दंगियों की पहचान कर रही पुलिस : एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस में धारा 344, 353, 332 के तहत मामला दर्ज का आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया है और और डांग मचाने और चालक परिचालक से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।