न्यूज अपडेट्स
ऊना, 16 मार्च : नशा माफिया की कमर तोड़ने पर आमादा पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ऊना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब बिलासपुर जिला के झंडूता के चार युवक 17.60 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लग गए। चारों युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एएसपी संजीव कुमार भाटिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इन चार युवकों के पास बड़ी मात्रा में ड्रग्स होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए इन युवकों को हमीरपुर रोड पर काबू किया और उनके पास से 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
उन्होंने कहा कि युवकों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा, ताकि इस तस्करी से जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस कार्रवाई में पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है।