न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 मार्च: कीरतपुर-मनाली फोरलेन के गरामौडा में एक वॉल्वो बस कैंटर के साथ टकरा गई, जिससे बस में बैठी सवारियों सहित कैंटर चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उतराई में वॉल्वो बस की ब्रेक फेल हो गई, जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे कैंटर से टकरा गई। कैंटर चालक कैंटर के अंदर सो रहा था, जो गंभीर घायल हो गया। यह बस मंडी शिवरात्रि मेले से साउंड के सामान सहित होशियारपुर जा रही थी।
हादसे के समय बस में 3 लोग सवार थे, जिन्होंने ब्रेक फेल होने का पता चलते ही बस से छलांग लगा दी। तीनों चोटिल हुए हैं। चालक ने बस रोकने के लिए जैसे ही बस को ढांक से टकराना चाहा, वह सड़क किनारे कैंटर से टकरा गई। घायलों को उपचार के लिए साथ लगते आनंदपुर अस्पताल ले जाया गया है।