हिमाचल में होली पर बड़ा हादसा, मेडी होला मोहल्ला में दो की मौत, सात जख्मी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना,25 मार्च: हिमाचल प्रदेश के उपमंडल अम्ब के मेडी में चल रहे होला मोहल्ला में सोमवार को होली पर्व के दिन लैंड स्लाइडिंग (land Sliding) से पंजाब (Punjab) के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से तीन को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान बिला पुत्र केवल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब व बलवीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक होली के दिन सोमवार सुबह करीब 5 बजे अंब के मेडी मेला सेक्टर नंबर 5 चरण गंगा में श्रद्धालु पवित्र झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए। पहाड़ से पत्थर गिरते देख श्रद्धालुओं में भगदड़ भी मच गई। हादसे में चरण गंगा में स्नान कर रहे 9 श्रद्धालु जख्मी हो गए। 

घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पहाड़ से स्लाइडिंग की वजह से जख्मी  श्रद्धालुओं में से दो की मौत हो गई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है

हादसे में घायल की सूची: हादसे में घायल गोविंद (30)  पुत्र देवराज निवासी बरणाला ,धर्मिन्दर सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल ज़िला तरनतारण, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर,व बबलू (17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर का अम्ब अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं बलवीर सिंह (60)  पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ ज़िला ज़िन्द हरियाणा, अंग्रेज सिंह(60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला ज़िला अमृतसर व रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर किया गया है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top