न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 20 मार्च: भारी बर्फबारी से बंद औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर एचआरटीसी ने 50 दिनों बाद बस का ट्रायल किया। बुधवार को कुल्लू से बंजार तक गई बस को निगम ने जलोड़ी दर्रा के लिए ट्रायल पर भेजा। यह बस कुल्लू से सुबह 5:30 बजे चलती है। जबकि रामपुर व आनी की तरफ से बसें तीन दिन पहले से दर्रा तक पहुंच रही हैं। बर्फबारी के कारण हाईवे-305 31 जनवरी से बसों के लिए बंद हो गया था।
अब बस सेवा के बहाल होने से बाह्य सराज के लोगों को जिला मुख्यालय आने में सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी बंजार के अड्डा प्रभारी जगदेव ने कहा कि बस का ट्रायल सफल रहा है।