नालागढ़ में दो गुटों में खूनी झड़प, तेजधार हथियार से हमला, 5 जख्मी, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल के मंझोली में दो गुटों के बीच खूनी झड़प की वारदात सामने आई है। झड़प में पांच व्यक्ति जख्मी हुए हैं। वारदात के दौरान तेजधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने 11 हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकद्मा आईपीसी की धारा-307 के तहत दर्ज किया है। मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग उठाई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मंझोली स्थित एक सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। समझौते के मकसद से मैसा टिब्बा में गुट एकत्रित हुए थे। इस दौरान एक गुट ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दिए बयान में टिब्बा के अजायब सिंह ने कहा कि 11 युवकों ने गांव के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला किया है।

शिकायत पर पुलिस ने लखविंदर उर्फ लक्खा, रूप लाल उर्फ रूपा, साहिल, हनी, आकाश, निशू, लक्की व हरीश इत्यादि के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायलों की पहचान गुरप्रीत सिंह, मदन लाल, गुरप्रीत व राम लोक के तौर पर की गई है।

नालागढ़ के थाना प्रभारी का कहना है कि दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। मंझोली गांव में ये वारदात बीती रात की है। थाना प्रभारी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर तमाम हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top