न्यूज अपडेट्स
राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सत्ता के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं और सांविधानिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है। भाजपा का यह प्रयास लोकतंत्र के लिए खतरा है। कांग्रेस के निष्कासित विधायकों को लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि यदि उन्हें कोई नाराजगी थी तो विधायक दल की बैठक में अपनी शिकायत करते। इन्होंने तो बजट सत्र के दौरान सरकार गिराने का प्रयास किया।